sms

रुतबा तो खामोशियों का होता है;
अल्फ़ाज़ का क्या वह तो मुकर जाते हैं हालात देखकर।

sms

बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते;
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते;
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत;
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते!

sms

कोई प्यार से जरा सी फुंक मार दे तो बुझ जाऊं;
नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में!

sms

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते;
हर तकलीफ़ में ताक़त की दवा देते हैं।

sms

ये जो जिंदगी की किताब है;
ये किताब भी क्या किताब है;
इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है;
और पन्ने बिखरने को बेताब हैं!

sms

महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं;
सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं।

sms

जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का, एक बढीया इलाज़ बताया,
वक्त को दवा कहा और मतलबियो से परहेज बताया|

sms

अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारो के;
उतरना दिल मे है या दिल से उतरना है!

sms

तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है,
तमन्ना तुम्हारे रंग मे रंग जाने की है!

sms

कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती;
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती!

End of content

No more pages to load

Next page