sms

ख्यालों में मेरे कभी आप भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी आप भी सोये होंगे,
माना हँसी अदा है गम भुलाने की लेकिन,
हँसते-हँसते कभी आप भी रोये होंगे।

sms

आँखों से छलकती मोहब्बत को यूँ अल्फ़ाज़ मिलते है,
जो गिरे आँखों से दो बुँदे वो भी तो प्यार बयां करते है!

sms

कतरे - कतरे की प्यास बुझाई है;
हमने आँख सहरा में भी बरसाई है!

sms

उभर फिर पुराना इक ग़म आ गया है;
आँखों में बरसात का मौसम आ गया है!

sms

दिल से तो कई मौसम गुज़र जाते हैं;
आँखों से मगर बरसात नहीं जाती!

sms

रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने, मगर;
इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए!

sms

सोचा न था जिंदगी में​ ऐसे भी फ़साने होंगे;
रोना भी जरूरी होगा और आसूँ भी छुपाने होंगे।

sms

जो ज़रा किसी ने छेड़ा छलक पड़ेंगे आँसू;
कोई मुझ से यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है!

sms

मेरी आंखों में आँसू हैं ना होठों पे तबस्सुम है;
समझ में क्या किसी की आयेगी तर्ज़-ए-फुगां मेरी!

sms

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं कायल;
जब आँख से ही न टपका तो फिर लहू क्या है।

End of content

No more pages to load

Next page