sms

अंधेरा इतना है कि शहर के मुहाफिज़ को,
हर एक रात कोई घर जलाना पड़ता है!

sms

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा ज़ख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है!

sms

खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तक़दीर से पहले;
ख़ुदा बन्दे से खुद पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है!

sms

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है;
लेकिन जिनकी नज़र आसमान पर हो उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है!

sms

थी ख़बर गर्म कि 'ग़ालिब' के उड़ेंगे पुर्ज़े;
देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ!

sms

चंद सिक्कों में बिकता है इंसान का ज़मीर यहां;
कौंन कहता है मेरे मुल्क में महंगाई बहुत है!

sms

इश्क़वालों में बड़प्पन बहुत ज़रूरी है;
छोटे दिल मे महबूब बसाये नहीँ जातें!

sms

नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना;
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना!

sms

परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेरे का इन्तजार करो;
वरना धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकते हैं!

sms

ऐ आसमान तेरे ख़ुदा का नहीं है ख़ौफ़;
डरते हैं ऐ ज़मीन तेरे आदमी से हम!

End of content

No more pages to load

Next page