sms

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा;
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा;
गुज़र रही है रात उनकी याद में;
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!

अजब पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की इन लकीरों में;
सफर तो लिखा है मगर मंज़िलों का निशान नहीं!

sms

एहसास-ए-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है;
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं!

sms

मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ;
पीछे जब भी मुड़ कर देखता हूँ तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है।

sms

कब उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद में,
कबि तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!

sms

वो आ रहे हैं वो आते हैं आ रहे होंगे,
शब-ए-फ़िराक़ ये कह कर गुज़ार दी हम ने।

sms

दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझ से मिलने के,
न दिल ठहरता है न इंतज़ार रुकता है।

sms

है ख़ुशी इंतज़ार की हर दम,
मैं ये क्यों पूछूं कब मिलेंगे आप।

sms

मोहब्बत वो हसीं गुनाह है जो हर इंसान ख़ुशी ख़ुशी करता है,
मोहब्बत में इंतज़ार वो सज़ा है जो वही सहता है जो सच्ची मोहब्बत करता है।

sms

टूट गया दिल पर अरमां वही है;
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है;
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे;
फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।

End of content

No more pages to load

Next page