sms

न इश्क़ में, न पढाई में, न किसी की जुदाई में;
जो दर्द मिलता है दिवाली की सफाई में।
साला कमर टूट जाती है।

sms

दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़ना, पर्यावरण की रक्षा न्यू ईयर पर करेंगे।

sms

ये चीन वाली लाईट का विरोध कब से करना है WhatsApp पर।
दिवाली आनेवाली है।

sms

इस दीवाली अपने माँ-बाप को खुश करें।
पटाखों की जगह अपने मोबाइल को आग लगाएं।

sms

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो।
दीपावली की हार्दिक बधाई!

sms

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का हृदय में निवास हो,
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभ कामनायें!

sms

आयी है दिवाली देखो, संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो;
यहाँ-वहाँ, जहाँ भी देखो, जगमगाते दीप हैं देखो;
पटाखों, आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो;
खुशियों का यह त्यौहार, आयी है दिवाली देखो।
आप सब को दिवाली की हार्दिक बधाई!

sms

दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान;
सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार;
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार।
शुभ दीपावली!

sms

दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ ख़ुशियों का आलम हो।
दिवाली की शुभ कामनायें!

sms

भगवान करे हर घर में हो उजाला, आये ना कभी कोई रात काली;
हर घर में हों खुशियाँ, हर घर में हो रौशन दिवाली।
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!