हो शुभ यह दिवाली आपके लिए और आपको यह सब मिले:
शांति,
शक्ति,
संपत्ति,
स्वरुप,
संयम,
सादगी,
संस्कार,
स्वास्थ्य,
सन्मान,
सरस्वती,
स्नेह
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!
और वो ऐतिहासिक मौक़ा आने वाला है जब पूरे घरवाले राकेट छोड़ने के लिए बोतल की तलाश में तुम्हारी तरफ उम्मीद से देखेंगे।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो;
पूरा आपका हर एक अरमान हो!
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर;
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो।
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें!
दीपावली की शुभ रात है आई;
सबके लिए खुशियाँ हैं लाई!
माँ लक्ष्मी आ बिराजे आपके घर;
यही दुआ हमारे दिल से है आई।
आपकी दीपावली मंगलमय हो!
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार;
खुशियो के दीपों से सज्जित हो सारा संसार!
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार;
मन आँगन मे भर दे उजाला दीपों का त्योहार!
दीपावली की शुभ कामनायें!
दीप जलते रहें मन से मन मिलते रहें;
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहें!
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये;
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आये।
शुभ दीपावली!
आज ढाई - तीन बजे के बाद उन लोगो को टेंशन शुरू हो जायेगा जिन्होंने कहा था की...
.
.
.
.
.
.
.
Payment दिवाली बाद दे दूंगा!
आपकी ज़िंदगी में,
मिठास हो Cadbury जैसे;
रौनक हो Asian Paints जैसे;
महक हो Axe जैसे;
ताज़गी हो Colgate जैसे;
और टेंशन मुक्त रहे Huggies जैसे;
शुभ दिवाली!
पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का;
देहरी पर दीप जगमग एक जलता रहे;
अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे;
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा;
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा;
झिलमिल रोशनी में निवेदित दिवाली की शुभकामना।
दीवाली है रौशनी का त्यौहार;
लाये हरचेहरे पर यह मुस्कान;
सुख और समृधि की हो बहार;
मिले आपको अपनों का प्यार।
आप को दिवाली की शुभ कामनायें!