sms

रोज भी दिया, चॉकलेट भी दी, टेडी भी दे दिया!
उसने भी प्रॉमिस किया था कि किस डे पे हग और किस दोनों देगी!
और आज सुबह से मोबाइल बंद है!

sms

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा;
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

sms

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूँ;
ना होने दूँ कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूँ!
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

मेडिकल स्टोर वालों को वेलेंटाइन डे का यूँ इंतजार है जैसे
बर्तन वालों को धनतेरस का!

sms

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नज़र आओगे।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नज़र चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
वैलेंटाइन डे मुबारक!

sms

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हम तो बस खोये ही रहतें हैं आपके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!

sms

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!

sms

नज़र-ए-करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊँ;
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम कि,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊँ।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!