बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है। वैलेंटाइन डे की शुभकामनायें!
वैसे तो फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है! लेकिन इसका एक-एक दिन सिंगल लड़कों की छाती पर मूंग दलता है! रोज डे, प्रोपोज़ डे... वैलेंटाइन डे!
लड़की: जानू वैलेंटाइन डे आने वाला है! क्या गिफ्ट दोगे मुझे?
पप्पू: हम नहीं मनाते उसी दिन हमारे दादा जी भी मर गए थे!
विशेष सूचना:
7 फरवरी से 'लव फ्लू' फ़ैल रहा है!
सभी अपनी-अपनी मुर्गियों का ध्यान रखें! वरना असुविधा के लिए खेद हो जाएगा!
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा, कुछ इस कदर दुआ सा मिला है मुझे साथ तेरा; कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, बस एक तुम्हें पाकर ख़ुशियों से भर गया ये दामन मेरा! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी है,
तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी है,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है, दोस्ती निभाते निभाते,
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है!
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी!
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतजार दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराए,
जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना,
कि दिल उसका कहीं और ना लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना,
गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना,
कि बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता,
कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!