प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी...
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है, आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है, उनसे करूँगा अपने प्यार का इज़हार।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं, ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं, पर पाने की कोशिश बार-बार करते है। वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है। वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!
दिल ने जिसे चाहा ज़िन्दगी भर,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार;
जिस की सदियों से तमन्ना की है,
उनसे आज करूँगा मैं अपने प्यार का इज़हार।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक!