माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मदर्स डे की शुभकामनायें!
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
पर 'माँ' अकेली ही काफी है,
बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
हैप्पी मदर्स डे!
तेरी ही आंचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन; कहने को तो माँ सब कहते, पर मेरे लिए तो है तू भगवान। हैप्पी मदर्स डे!
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है; वह माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है। मदर्स डे की शुभ कामनायें!
सारे जहान में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना; बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है! हैप्पी मदर्स डे!
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ ;
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!
आप सब को मदर्स डे की शुभकामनायें!
कभी ज़मीन दिखाई दे, कभी आसमान दिखाई दे;
माँ साथ हो तो हमेशा जन्नत दिखाई दे!
मदर्स डे कि शुभ कामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है;
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर्स डे की शुभ कामनायें!
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर `माँ `अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!
मदर डे की शुभ कामनायें!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर डे की शुभ कामनायें!