योग ही एक ऐसी कला है, जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है, तथा स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। अच्छे स्वास्थ्य की मनो कामना के साथ आप सभी को योग दिवस की बधाई!
यदि शरीर व मन स्वस्थ नहीं है तो लक्ष्य को पाना असंभव है!
योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं!
योग दिवस की आप सब को बधाई!
जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग, योगी बनो पवित्र बनो, जीवन को सार्थक बनाओ!
योग दिवस की बधाई!
योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं, यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान, शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं!
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई!
जब तक आपने अभ्यास नहीं किया है, सिद्धांत बेकार है। अभ्यास करने के बाद, सिद्धांत ज़ाहिर है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई!
एक ज़रूरी सूचना:
जिन्हें 'अपान वायु' की समस्या है, कृपया वे योगा ना करें। पीछे बैठने वालों के प्रति दया भाव रखना भी एक प्रकार से योगा ही माना जायेगा।
सूचना जनहित में जारी
आप मेरे लिये रोज़ 1 घंटा पैदल चलो मै आपके लिये निरंतर चलूँगा।
आपका ह्र्दय,
सभी देशवासियों को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इत्तेफ़ाक़ तो देखो इस बार 21 June को Fathers Day है और International Yoga Day भी,
दोनों ही हमसे कहते हैं, "बेटा तुमसे ना हो पायेगा।"