sms

इतना सीरीयस ना रहा करो,
तुम दुनिया में आए हो, ICU में नहीं!

sms

पहली नज़र में तो सिर्फ मोह जन्म लेता है। प्रेम तो आहिस्ता आहिस्ता ही होता है।

sms

हम भारतियों को कुछ मना करना है तो सीधा-सीधा नहीं बताते!
हम कहते हैं शाम तक बताता हूँ!

sms

मीठा ख़रबूज़ा, अच्छे रिश्तेदार, खामोश बीवी और सुबह की नींद, बहुत किस्मत वालों को मिलती है!

sms

अच्छी चाय और अच्छी राय कहीं-कहीं पर ही मिलती है!

sms

आदमी की सोच और नियत समय समय पर बदलती रहती है, चाय में मक्खी गिर जाये तो चाय फेंक देता है!
अगर देशी घी में मक्खी गिर जाये तो मक्खी को फेंक देता है!

sms

नशा चढ़ता है हम पर... तुझे सोचने भर से;
मुलाकात का आलम खुदा खैर करे!

sms

तुम बात को समझ नहीं रहे हो,
आपातकाल के लिए राहुल गांधी की दादी ज़िम्मेदार है! वरुण गांधी की नहीं!

sms

कोरोना की तीसरी लहर लाने के लिए हमारे देश की जनता जी तोड़ मेहनत कर रही है और ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रही जा वो ज़्यादा से ज़्यादा इकट्ठे ना हो सकें!

sms

आजकल अंधे भी दो प्रकार के होते हैं।
एक वह जो जन्म से अंधे होते हैं और दूसरे वह जो देख कर भी अंजान बने रहते हैं।