sms

एक सोशल मीडिया ही है जो कहता है 'यहाँ कुछ लिखिए'!
बाकी तो हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है 'यहाँ लिखना मना है!'

sms

इतिहास गवाह है कि 'आप बुरा मत मानना' कहने वालों ने कभी कोई अच्छी बात नहीं की है!
सदा बुरा मानने वाली ही बात करते हैं!

sms

बस एक जीभ ही थी जिसे आलस महसूस नहीं होता था!
लेकिन जब से फोन हाथ में आया है ये भी चुप-चाप बैठी रहती है!

sms

इंसान की बात ही अलग है!
रोटी बिलकुल गोल खानी है लेकिन परांठा तिकोना चाहिए!

sms

क्या बेचकर खरीदूँ तुझे ऐ फुर्सत;
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में!

sms

छिपकली पूरी रात कीड़े-मकौड़े खा कर सुबह भगवान की तस्वीरों के पीछे छिप जाती है!
यही हाल आज-कल धर्म के ठेकेदारों का है!

sms

साथ-साथ घूमते हैं हम दोनों रात भर;
लोग मुझे आवारा और उसे चाँद कहते हैं!

sms

गंगा जी में वही पाप धुलते हैं जो गलती से हो जायें;
योजना बना कर किये गए पाप तो यमराज के लट्ठ से ही धुलेंगे!

sms

सब पढ़ाया गया ज़िन्दगी की पाठशाला में - त्रिकोण, चतुष्कोण, समकोण लेकिन जीवन में जो हमेशा उपयोगी है!
वो कभी नहीं पढ़ाया गया और वो है दृष्टिकोण!

sms

इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ कर लिया करो!
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी, बला होगी तो टल जाएगी!