पैसे की रेस में पाप धोने को मिले ना मिले;
फिर से जीवन में पूण्य कमाने को मिले ना मिले;
कर लो कर्म दिल से;
क्या पता अगले जन्म ये जीवन मिले ना मिले।
जीवन में एक बार जो फैसला कर लिया तो फिर पलट कर मत देखो;
क्योंकि;
पलट-पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।
जीवन में तीन गिफ्ट कभी मिस मत करना।
1. प्रेमी (Lover): भगवान का दिया गिफ्ट।
2. माता-पिता (Parents): गिफ्ट में आये भगवान।
3. दोस्ती (Friendship): भगवान को भी नहीं मिलने वाला गिफ्ट।
नींद तो बचपन में आती थी.....
अब तो सिर्फ सोते है हम।
आप अपने जीवन काल के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप इसे मूल्यवान बनाने के लिए कुछ अवश्य ही कर सकते हैं।
जिंदगी ने पूछा, सपना क्या होता है?
तो हक़ीकत बोली, ''बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है।''
जब कोई हमसे पूछता है, "हाल-चाल कैसा है, कैसी गुजर रही है?"
तो बस इतना कह देता हूँ:
ज़िन्दगी में ग़म है;
ग़म में ही मज़े हैं;
और मज़े में हम हैं!
बिना लछ्य के जीवन, बिना पता लिफ़ाफ़े के समान है;
जो कहीं भी कभी नहीं पूहंच सकता!
हे जिंदगी, ले चल मुझे वहाँ, जो मुकाम आखरी हो;
ज़िंदगी तेरी सफ़र का जो अंजाम आखरी हो!