भगवान कहते हैं,
'तलाश ना कर मुझे ज़मीन-ओ-आसमान की गर्दिशों में, अगर तेरे दिल में नहीं तो कहीं नहीं हूँ मैं।'
कान्हा तेरे वादे तू ही जाने, मेरा तो आज भी वही कहना है,
जिस दिन साँस टूटेगी, उस दिन ही तेरी आस छूटेगी।
'श्याम' से मोहब्बत कोई बारिश का नाम नहीं
जो बरसे और थम जाए।
'श्याम' से मोहब्बत सूरज भी नहीं
जो चमके और डूब जाए।
'श्याम' से मोहब्बत तो नाम है सांस का
जो चले तो जिदंगी चले और रूके तो मौत बन जाए।
जय जय श्री राधे - हरे कृष्णा!
मुझे अक्ल उतनी ही देना मेरे साहिब,
कि कभी दखल ना कर सकूँ तेरी रज़ा में।
सुख मै बहु संगी भए दुख मै संगि न कोई।।
कहु नानक हरि भजु मना अंति सहाई होई।।
तू नहीं तेरे अंदर बैठे रब्ब से मोहब्बत है मुझे,
तू तो बस एक जरिया है मेरी इबादत का।
तेरी मोहब्बत में साँवरे एक बात सीखी है,
तेरी भक्ति के बिना ये सारी दुनिया फीकी है,
तेरा दर ढूंढ़ते - ढूंढ़ते ज़िन्दगी की शाम हो गयी,
जब तेरा दर देखा मेरे साँवरे तो ज़िंदगी ही तेरे नाम हो गयी।
बोलो राधे राधे!
सतगुरु हैं तो बसंत है;
सतगुरु नहीं तो बस अंत है।
आँधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ;
तू नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ;
एक बून्द हूँ मुझे ऐसी फितरत दे मेरे मालिक;
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ।
उम्र और ज़िंदगी में फर्क बस इतना है जो गुरु बिन बीती वो उम्र,
जो गुरु के साथ बीती वो ज़िंदगी।