43 साल के रैपर को अवैध रूप से ड्रग्स का सेवन करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद शनिवार को उनका यूरिन टेस्ट किया गया था। टेस्ट के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो साझा किए।
अपनी एक क्लिप में उन्होंने कहा, "स्वीडन के पुलिस स्टेशन जा रहा हूं..स्वीडन के सभी प्रशंसकों से माफी मांगता हूं..मैं इस देश में अब कभी भी वापस नहीं आऊंगा"।
स्नूप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उनकी त्वचा के रंग की वजह से ही इस आरोप में फंसाया जा रहा है..इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि उन्हें उनकी कार से घसीटते हुए निकाला गया था।
डेनियल निल्सोन नामक एक पुलिसकर्मी ने बताया बताया कि स्नूप यानी केल्विन कोडरेजार ब्रोआडस को देखकर लगता है कि वह ड्रग्स के प्रभाव में हैं..और इसी वजह से उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया।"
उस पुलिसकर्मी ने यह भी कहा कि पुलिस ने रोड साइड कंट्रोल के दौरान इस बात पर गौर किया कि स्नूप डॉग ड्रग्स के सेवन के प्रभाव में है..जिसके बाद उनका यूरिन टेस्ट कराने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लाया गया। ये घटना कुछ देर की ही थी..उनका टेस्ट होने के बाद वह पुलिस स्टेशन से चले गए थे।