रॉबार्ट ने 10 साल से भी ज्यादा वक़्त तक आयरनमैन का किरदार निभाया और इस किरदार ने उन्हें दुनिया भर में करोड़ों चाहनेवाले भी दिए और इन चाहनेवालों के लिए हॉलीवुड के गलियारों से अब एक बढ़िया खबर आ रही है. ख़बरों की मानी जाए तो डिज्नी की एक सीरीज में आयरन मैन का किरदार फिर देखने को मिलेगा मगर वैसे नहीं जैसे आप सोच रहे हैं.
मार्वल एक सीरीज 'आयरनहार्ट' बनाने की तयारी में है जो की कॉमिक्स में आयरनमैन यानी 'टोनी स्टार्क' की विरासत को आगे बढाती है. सूत्रों की मानें तो इसमें रॉबार्ट डाउनी जूनियर, आयरन मैन के एआई यानी आर्टिफीशीयल इंटेलिजेंस के रूप में नज़र आएँगे.
अवेंजेर्स एंडगेम में अंत में टोनी स्टार्क के जाने के बाद उनका एआई अपनी बेटी और पत्नी से बात करता नज़र आता है, कुछ ऐसा ही हमें यहाँ देखने को मिलेगा. सुनने में ये भी आ रहा है कि टोनी स्टार्क उनके एआई 'जारविस' की ही तरह एक वॉईस ओवर रोल में इस सीरीज का हिस्सा होंगे जो 'रीरी विलिअम्स' यानी आयरनहार्ट को सुपर हीरोइन बनने में मदद करता है.
अब रॉबार्ट चाहे इस सीरीज में आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस के तौर पर दिखे या फिर जारविस की तरह सिर्फ उनकी आवाज़ सुनाई दे, उनके करोड़ों फैन्स के लिए दोनों ही ख़बरें बहुत ही रोमांचक हैं.
रॉबर्ट जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'डूलिटिल' में मुख्य किरदार में नज़र आएँगे. फिल्म का निर्देशन किया है स्स्टीफन गैघन ने जो इससे पहले 'गोल्ड' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज़ होगी.