स्कौरसेसे का कहना था की 'मैं वे फ़िल्में नहीं देखता, मैंने कोशिश की मगर वह सिनेमा नहीं है. सच कहूँ तो, जितने अच्छे से उन्हें बनाया जाता है और कलाकार जितना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करते हैं, मुझे ये फ़िल्में थीम पार्क्स की तरह लगती हैं. वह ऐसा सिनेमा नहीं है जिसमे एक इन्सान के जज़्बात और तजुर्बे दुसरे इंसानों तक पहुंचाए जाएँ'.
मार्टिन का यह बयान कल पूरा दिन ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा और इसे लेकर फैन्स उनकी काफी किरकिरी भी कर रहे हैं. कुछ का कहना है की मार्टिन ने जब फ़िल्में देखी ही नहीं तो उन पर अपनी प्रतिक्रिया क्यूँ दे रहे हैं तो कुछ ने यहाँ तक कह डाला की मार्टिन की किसी फिल्म ने मार्वल की फिल्मों की तरह बिलियन डॉलर्स की कमाई नहीं की है, इस कारण मार्टिन नहीं, उनकी जलन यह कह रही है.
मार्टिन का ये बयान दुनिया भर के करोड़ों मार्वल फिल्मों के फैन्स को पसंद नहीं आया, साथ ही मार्वल की फिल्म सीरीज 'गारडीयंस ऑफ़ द गैलेक्सी' के निर्देशक जेम्स गन ने कहा की उन्हें मार्टिन के बयान से दुःख हुआ है.
गौरतलब है मार्वेल की फिल्म 'अवेंजर्स एन्डगेम' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और मार्वल की आखिरी फिल्म 'स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम' ने भी 1 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई की थी.