हॉलीवुड अभिनेता फिलिप सीमॉर हॉफमैन की मौत हेरोइन, कोकीन और दूसरे मादक पदार्थो की मिश्रित मात्रा में इस्तेमाल की वजह से हुई थी। वेबसाइट 'हॉलीवुड डॉट काम' के अनुसार न्यूयार्क सिटी के चिकित्सकीय जांच अधिकारी ने यह जानकारी दी। लगभग एक महीने की जांच के बाद आखिरकार यह पता चला कि हॉफमैन की संदिग्ध मौत का असल कारण क्या था। पहले माना जा रहा था कि हेरोइन की अधिक मात्रा का इस्तेमाल उनकी मौत की वजह है। हॉफमैन अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में मृत पाए गए थे और उनकी बांह पर खाली सिरींज लटक रही थी।
पुलिस ने हॉफमैन के अपार्टमेंट से हेरोइन की थैलियां, इस्तेमाल और बिना इस्तेमाल की हुई सिरींज और सफेद पाउडर से भरा थैला बरामद किया था।
बीती दो फरवरी को हॉफमैन के मृत पाए जाने के बाद शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया था।
बाद की जांच में पता चला कि उन्होंने नशे के लिए हेरोइन के साथ साथ कोकीन और दूसरे मादक पदार्थ का इस्तेमाल किया था।
हॉफमैन के परिवार में उनके तीन बच्चे तल्लुला, कूपर और विल्ला और उनकी मां मिमी ओडोनेल (कूपर की महिला मित्र) हैं।
Sunday, March 02, 2014 17:58 IST