यहां रविवार को आयोजित 86वें ऑस्कार समारोह में रूपांतरित पटकथा श्रेणी में जॉन रिडले की फिल्म '12 इयर्स ए स्लेव' और मूल पटकथा श्रेणी में स्पाइस जोंस की 'हर' को ऑस्कर से सम्मानित किया गया। रिडले का यह पहला ऑस्कर है। यह पटकथा वर्ष 1841 में न्यूयॉर्क में रहने वाले एक आजाद अश्वेत सोलोमोन नोर्थप की कहानी पर आधारित है, जो वहां अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रह रहा था। सोलोमोन को दासों के सौदागरों ने धोखे से वाशिंगटन डी.सी. की यात्रा पर भेजा, जहां उसका अपहरण कर उसे गुलामी कराने के लिए बेच दिया गया।
फिल्म 1853 में इसी नाम से प्रकाशित एक आत्मकथा पर आधारित है।
पटकथा के लिए नामांकित हुई अन्य फिल्मों में 'बिफोर मिडनाइट' (रिचर्ड लिंकलेटर, जूली डेप्ले और एथन हॉक), 'कैप्टन फिलिप्स' (बिली रे), 'फिलोमेना' (स्टीव कूगन एवं जेफ पोप) और 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' (टेरेंस विंटर) शामिल थीं।
मूल पटकथा का ऑस्कर 'हर' फिल्म को मिला।
फिल्म ने पुरस्कार की इस दौड़ में 'अमेरिकन हसल' (एरिक वारेन सिंगर और डेविड ओ. रसेल), 'ब्लू जैसमिन' (वूडी एलेन), 'डलास बायर्स क्लब' (क्रेग बॉर्टेन और मेलिसा वैलाक) और 'नेब्रास्का' (बॉब नेल्सन) को पीछे छोड़ा।
Tuesday, March 04, 2014 19:22 IST