विवादों में घिरी हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान की स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने पुनर्वास केंद्र में रहने के बाद आया उनका 150,000 डॉलर का बिल चुकता करने से इंकार कर दिया है। बीमा कंपनी के इस इंकार के बाद अब चिकित्सा केंद्र उन्हें बिल में छूट देने के लिए राजी हो गया है। 27 वर्षीया लोहान के वेतन देने में असमर्थ होने की वजह से उनका निजी सहायक भी कथित तौर से उन्हें छोड़ चुका है। लोहान तीन माह तक चिकित्सा केंद्र में रही। इस दौरान केंद्र को मिले प्रचार को देखते हुए क्लिफसाइड मलिबू चिकित्सा केंद्र अब उनका 150,000 डॉलर का बिल चुकाने को राजी हो गया है।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, "क्लिफसाइड मलिबू चिकित्सा केंद्र ने लोहान की आंतरिक जांच की। क्लिफसाइड केंद्र में आने से पूर्व लिंडसे नशा मुक्ति केंद्र बेती फोर्ड में थी और उन्हें वहां आराम नहीं लग रहा था। क्लिफसाइड मलिबू केंद्र उपलब्ध हुआ और चूंकि संभवत: गायिका के यहां रहने की वजह से उसका प्रचार होता तो इसलिए वह राजी हो गया।"
लोहान को पुनर्वास केंद्र में एक निजी कमरा दिया गया था, जिसमें एक निश्चित अवधि तक रहने का भाड़ा कथित तौर से 73,000 डॉलर है।
Friday, April 04, 2014 17:24 IST