वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, टेलर ने एक साक्षात्कार में इस विषय पर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने 'द गार्डियन' समाचारपत्र को बताया, "किशोरावस्था में मैं यह नहीं समझती थी कि जब आप नारीवाद की बात करते हैं तो इसका अर्थ महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार एवं अवसर प्रदान करने से होता है।"
उन्होंने बताया, "मुझे लगता था कि यह ऐसी संस्कृति, समाज है जो पुरुषों से नफरत करती है. अब मैं सोचती हूं कि बहुत सी लड़कियों को नारीवाद के प्रति जागरूक होना है, क्योंकि वे वही समझती हैं, जो इसके शब्द का अर्थ है।"
उन्होंने बताया, "काफी लंबे समय तक मुझे लगता था कि नारीवाद वह है जहां आपको विपरीत लिंग के लोगों की राह में रुकावटें डालनी है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।"