अनमोल वचन Hindi Quotes

  • अकेलापन और अवांछित रहने की भावना सबसे भयानक गरीबी है!Upload to Facebook
    अकेलापन और अवांछित रहने की भावना सबसे भयानक गरीबी है!
    ~ Mother Teresa
  • तीन चीज़ें ज्यादा देर तक नहीं छुपी रह सकतीं - सूर्य, चन्द्रमा और सत्य!Upload to Facebook
    तीन चीज़ें ज्यादा देर तक नहीं छुपी रह सकतीं - सूर्य, चन्द्रमा और सत्य!
    ~ Gautam Buddha
  • बुद्धि, करुणा और साहस, व्यक्ति के लिए तीन सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त नैतिक गुण हैं!Upload to Facebook
    बुद्धि, करुणा और साहस, व्यक्ति के लिए तीन सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त नैतिक गुण हैं!
    ~ Confucius
  • अगर पहले हम ये जान लें कि हम कहाँ पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं।Upload to Facebook
    अगर पहले हम ये जान लें कि हम कहाँ पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं।
    ~ Abraham Lincoln
  • भूल करने में पाप तो है ही परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है!Upload to Facebook
    भूल करने में पाप तो है ही परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है!
    ~ Mahatma Gandhi
  • अपने आनंद से पुनः जुड़ने से महत्त्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है. कुछ भी इतना समृद्ध नहीं है.कुछ भी इतना वास्तविक नहीं है!Upload to Facebook
    अपने आनंद से पुनः जुड़ने से महत्त्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है. कुछ भी इतना समृद्ध नहीं है.कुछ भी इतना वास्तविक नहीं है!
    ~ Deepak Chopra
  • बुद्धि सत्य पर विजय पाना चाहती है। भक्ति सत्य को बस अपना लेती है।Upload to Facebook
    बुद्धि सत्य पर विजय पाना चाहती है। भक्ति सत्य को बस अपना लेती है।
    ~ Sadhguru
  • अधिक बलवान तो वे ही होते हैं जिनके पास बुद्धि बल होता है। जिनमें केवल शारीरिक बल होता है, वे वास्तविक बलवान नहीं होते।Upload to Facebook
    अधिक बलवान तो वे ही होते हैं जिनके पास बुद्धि बल होता है। जिनमें केवल शारीरिक बल होता है, वे वास्तविक बलवान नहीं होते।
    ~ Veda Vyasa
  • सबसे बड़ा गुरु मंत्र, अपने राज किसी को भी मत बताओ। ये तुम्हे खत्म कर देगा।Upload to Facebook
    सबसे बड़ा गुरु मंत्र, अपने राज किसी को भी मत बताओ। ये तुम्हे खत्म कर देगा।
    ~ Chanakya
  • जहाँ अज्ञानता हमारा स्वामी है, वहाँ वास्तविक शांति की कोई संभावना नहीं है।Upload to Facebook
    जहाँ अज्ञानता हमारा स्वामी है, वहाँ वास्तविक शांति की कोई संभावना नहीं है।
    ~ Dalai Lama