आध्यात्मिक Hindi Quotes

  • सबसे जरूरी चीज जो मैंने सीखी है वो है हर परिस्थिति में ईश्वर पर भरोसा करना।
Upload to Facebook
    सबसे जरूरी चीज जो मैंने सीखी है वो है हर परिस्थिति में ईश्वर पर भरोसा करना।
    ~ Allyson Felix
  • धर्म का उद्देश्य खुद को नियंत्रित करना है, दूसरों की आलोचना करना नहीं।
Upload to Facebook
    धर्म का उद्देश्य खुद को नियंत्रित करना है, दूसरों की आलोचना करना नहीं।
    ~ Dalai Lama
  • आपका शांत मन आपकी चुनौतियों के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए शांत रहिये।Upload to Facebook
    आपका शांत मन आपकी चुनौतियों के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए शांत रहिये।
    ~ Bryant McGill
  • मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है,</br>  
और लगातार तुम्हें बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।Upload to Facebook
    मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है,
    और लगातार तुम्हें बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।
    ~ Srimad Bhagavad Gita
  • कर्म योग में कभी कोई प्रयत्न बेकार नहीं जाता; और इससे कोई हानि नहीं होती। इसका थोड़ा सा भी अभ्यास जन्म और मृत्यु के सबसे बड़े भय से बचाता है।Upload to Facebook
    कर्म योग में कभी कोई प्रयत्न बेकार नहीं जाता; और इससे कोई हानि नहीं होती। इसका थोड़ा सा भी अभ्यास जन्म और मृत्यु के सबसे बड़े भय से बचाता है।
    ~ Bhagwad Gita
  • मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी, मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ!Upload to Facebook
    मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी, मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ!
    ~ Sai Baba
  • हर चीज को ऐसे देखना जैसी कि वो है, आपको जीवन को सहजता से जीने की शक्ति और क्षमता देता है।Upload to Facebook
    हर चीज को ऐसे देखना जैसी कि वो है, आपको जीवन को सहजता से जीने की शक्ति और क्षमता देता है।
    ~ Sadhguru Jaggi Vasudev
  • `आज` भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे `प्रेजेंट` कहते हैं!Upload to Facebook
    "आज" भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे "प्रेजेंट" कहते हैं!
    ~ Sri Sri Ravi Shankar
  • ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं! वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!Upload to Facebook
    ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं! वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!
    ~ Swami Vivekananda
  • बिना प्रभु और बाइबिल के देश पर सही ढंग से शासन करना असंभव है!Upload to Facebook
    बिना प्रभु और बाइबिल के देश पर सही ढंग से शासन करना असंभव है!
    ~ George Washington