-
Upload to Facebook
बंता (फोन पर): क्या कर रहे हो भाई?
संता: खा रहा हूँ भाई!
बंता: अकेले अकेले!
संता: बीवी से ताने खा रहा हूँ, तू भी खा ले आ कर! -
Upload to Facebook
लड़की: जल्दी कुछ करो, मेरे लिए रिश्ते आ रहे हैं!
पप्पू: क्या करूँ, तुम्हें प्रेग्नेंट कर दूँ? -
Upload to Facebook
बंता: अच्छा ये बता दीपावली पर चलने वाले पटाखों में राकेट से क्या सीख मिलती है?
संता: यही कि ऊँचाइयों को छूने के लिए बोतल का सहारा लेना जरूरी है। -
Upload to Facebook
मरीज़: डॉक्टर साहब, मेरी किडनी क्यों निकाल ली?
डॉक्टर: तुम्हारी किडनी में स्टोन था इसीलिये!
मरीज़: तो स्टोन निकालना था?
डॉक्टर: स्टोन का हम क्या करेंगे? -
Upload to Facebook
संता, पप्पू के कमरे में देखने आया कि वो पढ़ रहा है या नहीं?
पप्पू की आंखें बंद थी तो संता ने पूछा, "ये आँखे मींच कर कैसे पढ़ रहे हो?"
पप्पू: पापा, हट जाओ... मैं अंधा-धुंध पढ़ाई कर रहा हूँ! -
Upload to Facebook
टीचर: भैंस पूँछ क्यों हिलाती है?
पप्पू: क्योंकि पूँछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके! -
Upload to Facebook
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़: डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा?
डॉक्टर:ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह... नहीं तो आधा घण्टा! -
Upload to Facebook
संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फ़ोटो खिंचवाने गया।
फोटग्राफर: सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
संता: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए!
फोटोग्राफर: नशे की हालात में?
संता: हाँ जी ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है। -
Upload to Facebook
शिक्षक : `विधि का विधान` इसका क्या मतलब है?
पप्पू: महाराष्ट्र के पास दारू में डालने के लिए पानी नहीं है!
और बिहार के पास पानी में डालने के लिए दारू नहीं है!
पर गुजरात के पास दोनों है लेकिन परमिट नहीं!
हमारे पास सब कुछ है लेकिन नवरात्रि चल रहे हैं
इसे विधि का विधान कहते है! -
Upload to Facebook
संता: उल्लू के पट्ठे, मेरा आर्डर अभी तक क्यों नहीं आया?
Customer Care: सर पहले आप नम्रता से बात कीजिए!
संता: हाँ करवाओ!