-
Upload to Facebook
ज्योतिष: तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है, किंतु ये तुम्हारे किसी उपयोग या काम नहीं आयेगा!
संता: बिलकुल सही कहा पंडित जी... मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक है! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: दर्द कहाँ पर है?
संता: अगर फीस कम करोगे तो बताता हूँ वरना खुद ढूंढ लो! -
Upload to Facebook
बंता: तेरी बीवी कुछ कहती नही जब शाम को दारू पीके घर जाता है।
संता: बोलती है कीड़े पड़ेंगे तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हे बिगाड़ा! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: क्या प्रॉब्लम है?
मरीज़: मैं क्यों बताऊँ? डॉक्टर तुम हो, तुम देख कर बताओ क्या बीमारी है?
डॉक्टर (नर्स से): इसको ऑपरेशन थिएटर में ले चलो इसकी एक टांग काटनी है और किडनी भी ख़राब हो गई है, वो निकालनी पड़ेगी!
मरीज़: अरे मेरा तो सिर्फ सिर दर्द हो रहा है!
डॉक्टर: चुपचाप बैठे रहो, डॉक्टर मैं हूँ या तुम? -
Upload to Facebook
गुरुजी: बताओ संस्कार मतलब क्या?
पप्पू: संस्कार मतलब... बाथरूम में कोई न होते हुए भी टॉवेल लपेट के चड्डी उतारना!
जवाब सुनकर गुरूजी को दिल का दौरा पड़ गया! -
Upload to Facebook
संता: तेरा रिजल्ट इतना बुरा क्यों है?
पप्पू: पापा अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा होता है! -
Upload to Facebook
संता: बेटा आज स्कूल बिना होम वर्क किए जाना!
पप्पू: लेकिन पापा ऐसा करूंगा तो मैडम आपका नंबर मांगेगी!
संता: इसीलिए तो कह रहा हूँ बेटा! -
Upload to Facebook
शिक्षक: 'विधि का विधान' इसका क्या मतलब है?
पप्पू: महाराष्ट्र के पास दारू में डालने के लिए पानी नहीं है और बिहार के पास पानी में डालने के लिए दारू नहीं है
पर गुजरात के पास दोनों हैं लेकिन परमिट नहीं!
इसे विधि का विधान कहते है -
Upload to Facebook
डॉक्टर से इश्क़ करना आसान नहीं साहब,
मैं अपनी फीलिंग बताता रहा और वो उसकी दवा लिखती गई! -
Upload to Facebook
बंता: एक बात समझ नहीं आई, सरकार जो इतने कदम उठाती है, आखिर में रखती कहाँ है?
संता: मिडिल क्लास की छाती पे ओर कहाँ!