-
Upload to Facebook
जब दो डॉक्टर जोड़े शादी करते हैं तो सात नहीं आठ वचन लेते हैं...
और यकीनन आठवाँ वचन मिलकर "नर्सिंग होम" खोलने का ही होता है। -
Upload to Facebook
बंटी: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है! कुछ ऐसा बता जो सीधा उसके दिल पे लगे!
पप्पू: गोली मार दे उसे! -
Upload to Facebook
कल्लु: डॉक्टर साहब, मेरी टांग टूट गयी है, मैं क्या करूँ?
डॉक्टर: करना क्या है, लंगड़ा के चलो भाई! -
Upload to Facebook
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से 1 सिक्का निकाला और Acid में डाला और छात्रों से पूछा, "ये बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?"
पप्पू: जी नहीं घुलेगा!
टीचर: शाबाश लेकिन तुम्हें कैसे पता?
पप्पू: अगर Acid में डालने से सिक्का घुलना होता तो, आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते! -
Upload to Facebook
संता: तुम्हें पता है मोगैंबो की शादी नहीं हुई थी।
बंता: तुम कैसे कह सकते हो?
संता: क्योंकि अगर मोगैंबो भी शादी-शुदा होता तो कभी भी ना कहता "मोगैंबो खुश हुआ"। -
Upload to Facebook
टीचर (किताब खोलकर): हाँ तो बच्चों मैं कल कहाँ थी?
पप्पू: जी कल आप गणित वाले सर के साथ छग्गन चाट वाले के ठेले पे चाट खा रही थी! -
Upload to Facebook
संता: यार, जब तुझे गर्मी लगती है तो तू क्या करता है?
बंता: एसी के सामने बैठ जाता हूँ!
संता: और जब बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तब?
बंता: तब एसी को ऑन कर लेता हूँ! -
Upload to Facebook
गर्लफ्रेंड: तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
पप्पू: कुछ भी...
गर्लफ्रेंड: तो मुझे एक नया iPhone ले दो!
पप्पू: पूरा तो बोलने दो, "कुछ भी नहीं"! -
Upload to Facebook
टीचर: कल स्कूल क्यों नहीं आया?
पप्पू: सर मैं बीमार था!
टीचर: अच्छा तो डॉक्टर वाली पर्ची लेकर आना!
पप्पू: सर मैंने तो झाड़ा लगवाया था! -
Upload to Facebook
लेडी टीचर: अगर दुनिया में लड़की नहीं हो तो क्या होगा?
पप्पू: कॉलेज वीरान, गलियां सुनसान, दुनिया परेशान, तन्हा इंसान, ना जानू ना जान हर तरफ जय हनुमान!