-
Upload to Facebook
टीचर: भैंस पूंछ क्यों हिलती है?
पप्पू: क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके! -
Upload to Facebook
संता: पत्नियां कभी अपनी गलती नहीं मानतीं!
बंता: मेरी तो मान लेती है! कहती है, "तुमसे शादी करके जीवन की सबसे बड़ी गलती है"। -
Upload to Facebook
संता अंग्रेजी सीख रहा था!
संता: यार बंता I am going का मतलब क्या होता है?
बंता: मैं जा रहा हूँ!
संता: अबे ऐसे कैसे जाएगा... साला 10 लोगों से पूछ चूका हूँ, सब चले जाने की बात करते हैं... तुम जवाब बता कर जाओ! -
Upload to Facebook
बंता: ये सारी हीरोइनें आजकल दो दो तरह से शादी करती हैं फिर तीन चार रिसेप्शन देती हैं... ऐसा क्यों?
संता: जिस पजामे के फटने का शक होता है उस पर तीन चार सलाई फालतू मार लेने में कोई हर्ज़ नहीं है! -
Upload to Facebook
पप्पू: पापा मुझे डीजे खरीदकर दो!
संता: नहीं दूंगा तो लोगों को तंग करेगा!
पप्पू: नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूँगा! जब सब सो जायेंगे तब मैं बजाऊँगा! -
Upload to Facebook
टीचर: 8 के आधे कितने होंगे?
पप्पू: आड़े काटोगे तो 0-0 और खड़े काटोगे 3-3! -
Upload to Facebook
पप्पू अंडरवियर लेने दुकान पर गया!
दुकानदार ने उसे 300 रुपये का अंडरवियर दिखाया!
पैसे सुनकर पप्पू बोला, "यार हर रोज़ पहनने वाला दिखाओ, पार्टीवियर नहीं चाहिए!" -
Upload to Facebook
संता: ये तुम हर पेग के बाद जेब से निकालकर क्या देखते हो?
बंता: बीवी की फोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है! -
Upload to Facebook
अध्यापक: भाईचारा शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ!
पप्पू: मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो! तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है! -
Upload to Facebook
संता: ATM से पैसे निकाल लूँ क्या?
सिक्योरिटी गार्ड: हाँ भाई... निकाल लो!
संता: पेचकस है क्या?