-
Upload to Facebook
पुलिस ने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है अपने हाथ ऊपर कर लो!
पप्पू: पहले वादा करो गुदगुदी तो नहीं लगाओगे न! -
Upload to Facebook
टीचर: यह बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
पप्पू: कर दी ना पागलों वाली बात दुनिया में एक ही देश है भारत, बाकी सब तो विदेश हैं! -
Upload to Facebook
बंटी: यार तू स्कूल क्यों नहीं जाता!
पप्पू: कई बार जाता हूँ पर वो धक्के मार कर निकाल देते हैं!
बंटी: क्यों कौन सा स्कूल है मुझे नाम बता मैं देखूंगा!
पप्पू: कन्या हाई स्कूल! -
Upload to Facebook
बंटी : शादी में दुल्हन को घूँघट में क्यों रखा जाता है।
पप्पू : ताकि किसी के मुहँ से ये ना निकल जाए
अबे ये तो मेरी वाली है। -
Upload to Facebook
मोदी जी आपने विश्वेवरैया बोलने का चैलेंज दिया था ना,
अब आप पिचतिस को अंकों में लिख कर दिखाएँ
पप्पू। -
Upload to Facebook
दोस्त: यार ये शादी का क्या मतलब होता है?
पप्पू: धूमधाम से खुद की सुपारी देना! -
Upload to Facebook
टीचर: मेरे पापा काम पर गए हैं इसका Future Tense बताओ?
पप्पू: वो कल भी जायेंगे... किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए! -
Upload to Facebook
पठान: वल्लाह तुम्हारा शक्ल हमारा बीवी से मिलती है!
एयर होस्टेस: बकवास बंद कर कमीने!
पठान: माशा अल्लाह! जबान भी मिलती है! -
Upload to Facebook
आजकल के डॉक्टर:
सांस लो
ले ली!
एक बार और लो
ले ली!
अब लाओ 200 रुपये दो! -
Upload to Facebook
ज्योतिष: तेरा नाम संता है!
संता: जी
ज्योतिष: तेरा एक लड़का है, तूने अभी 5 किलो गेंहूं खरीदे हैं!
संता: आप तो अंतरयामी हो!
ज्योतिष: गधे, अगली बार कुंडली लाना राशन कार्ड नहीं!