-
Upload to Facebook
एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी:
ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me.. तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया, और बोला हिम्मत है तो आगे गा। -
Upload to Facebook
जो दोस्त 'कमीने' नहीं होते;
वो कमीने 'दोस्त' ही नहीं होते। -
Upload to Facebook
दोस्त फेल हो जाए तो दुःख होता है।
लेकिन अगर दोस्त First आ जाये तो ज़्यादा दुःख होता है। -
Upload to Facebook
महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती,
इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती। -
Upload to Facebook
वो जो दिल के करीब होते हैं,
वो नमूने बड़े अजीब होते हैं। -
Upload to Facebook
उस चाँद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है;
मगर वो क्या जाने कि मेरा तो पूरा ग्रुप कोहिनूर है। -
Upload to Facebook
सब लोग मंज़िल को मुश्किल मानते हैं;
हम तो मुश्किल को मंज़िल मानते हैं।
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में;
सब ज़िंदगी को दोस्त और हम दोस्त को ज़िंदगी मानते हैं। -
Upload to Facebook
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है;
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है। -
Upload to Facebook
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया। -
Upload to Facebook
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है;
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।