-
Upload to Facebook
एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें;
बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें;
सारा ज़माना रूठ गया हमसे;
जो कभी न रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें। -
Upload to Facebook
फूल इसलिए अच्छे, क्योंकि खुश्बू का पैगाम देते हैं;
काँटे इसलिए अच्छे, कि दामन थाम लेते हैं;
दोस्त इसलिए अच्छे, कि वो मुझ पर जान देते हैं;
और दुश्मनों को, कैसे ख़राब कह दूँ;
वो ही तो है, जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते हैं। -
Upload to Facebook
इतना कुछ हो रहा है दुनिया में;
क्या तुम मेरे नहीं हो सकते। -
Upload to Facebook
अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,
जो ज़माने से नहीं ज़ज़्बातों से जन्मा होता है। -
Upload to Facebook
जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज़्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार;
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त। -
Upload to Facebook
ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती;
दिल के अरमानों की मंज़िल है तेरी दोस्ती;
ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत;
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती। -
Upload to Facebook
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम;
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम;
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर;
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम। -
Upload to Facebook
अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं,
सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है,
पर दुनिया के सारे रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते। -
Upload to Facebook
प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ होता है। -
Upload to Facebook
अपनी औकात में रहकर बात कर पगली,
जितने लड़के तेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं उस से ज्यादा तो लड़कियां मेरी ब्लॉक लिस्ट में हैं।