-
Upload to Facebook
दोस्ती कर के देखो, दोस्ती में दोस्त खुदा होता है;
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है। -
Upload to Facebook
भूल जाने का हौसला ना हुआ;
दूर रह कर भी वो जुदा ना हुआ;
उनसे मिल कर किसी और से क्या मिलते;
कोई दूसरा उनके जैसा ना हुआ। -
Upload to Facebook
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है;
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है;
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ;
क्योंकि ये ज़िन्दगी फिर वापस कहाँ मिलती है। -
Upload to Facebook
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है;
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है;
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है;
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है। -
Upload to Facebook
करीब इतना रहो कि सब रिश्तों में प्यार रहे;
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे;
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी;
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरक़रार रहें। -
Upload to Facebook
रिश्तों की है यह दुनिया निराली;
सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी;
मंज़ूर हैं आँसू भी आँखों में तुम्हारी;
ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी। -
Upload to Facebook
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे;
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभायेंगे;
बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफर;
आप वहाँ से याद करना हम यहाँ से मुस्कुरायेंगे। -
Upload to Facebook
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों होती है;
जो नहीं मिलता उसी से मोहब्बत क्यों होती है;
कितने खाएं हैं धोखे इस मोहब्बत की राहों में;
फिर भी आँखें उसी के इंतज़ार में क्यों रोती हैं। -
Upload to Facebook
सच्चा दोस्त वो है जो फेल होने पे ताली दे... और पास होने पे गाली दे। -
Upload to Facebook
चले जायेंगे मगर यादें सुहानी छोड़ जायेंगे;
आपके दिल में अपनी निशानी छोड़ जायेंगे;
कभी रोयेंगे तो कभी मुस्कुरायेंगे;
हम इश्क़ की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे।