-
Upload to Facebook
गलतियों से जुदा तु भी नहीं, मैं भी नहीं;
दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तु भी नहीं, मैं भी नहीं;
गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां;
वरना फितरत का बुरा तु भी नहीं था, मैं भी नहीं। -
Upload to Facebook
किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया;
अकेलेपन ने दिल को मज़बूर कर दिया;
हम भी ज़िंदगी से मुँह मोड़ लेते मगर;
तुम्हारे इंतज़ार ने जीने पर मज़बूर कर दिया। -
Upload to Facebook
गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है। -
Upload to Facebook
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका;
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कहा सका। -
Upload to Facebook
ऐ दोस्त तुम पे लिखना कहाँ से शुरू करूँ;
अदा से करूँ या हया से करूँ;
तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत है;
पता नहीं कि तारीफ ज़ुबाँ से करूँ या दुआ से करूँ। -
Upload to Facebook
बिना विश्वास का रिश्ता बिना नेटवर्क के मोबाइल जैसा है क्योंकि बिना नेटवर्क वाले मोबाइल के साथ लोग सिर्फ "Game" ही खेलते हैं। -
Upload to Facebook
कोई तो दिल का भी सहारा होता है;
ज़रूरी नहीं ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो;
ज़िन्दगी में कोई तो ज़िन्दगी से भी प्यारा होता है। -
Upload to Facebook
बड़ा अरमान था तेरे साथ जीवन बिताने का;
शिकवा है बस तेरे खामोश रह जाने का;
दीवानगी इससे बढ़कर और क्या होगी;
आज भी इंतज़ार है बस तेरे आने का। -
Upload to Facebook
तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;
अगर तू हसरत को पूरा करे;
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा। -
Upload to Facebook
अपने रिश्तों को बारिश की तरह न बनाये, जो आये और चली जाये;
बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहें।