-
Upload to Facebook
क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में रहते तो दोनो दिल मे ही हैं,
लेकिन फर्क बस इतना है बरसो बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेते हैं। -
Upload to Facebook
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है। -
Upload to Facebook
बहुत नाराज़ है, कोई शख्स तेरे जाने से;
हो सके तो तू लौट आ, किसी बहाने से;
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख;
कोई टूट गया है, तेरे दूर जाने से। -
Upload to Facebook
अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं,
सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते। -
Upload to Facebook
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी;
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी;
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा;
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी। -
Upload to Facebook
आग लगी थी मेरे घर को एक सच्चे दोस्त ने पूछा,
"क्या बचा है?"
मैने कहा, "मैं बच गया हूँ।"
उसने गले लगाकर कहा, "फिर जला ही क्या है?" -
Upload to Facebook
मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना;
छू लो कदम कामयाबी के लेकिन अपनों से कभी दूर मत होना;
ज़िन्दगी में खूब मिल जाएगी दौलत और शौहरत मगर;
अपने ही आखिर अपने होते हैं यह बात कभी भूल ना जाना। -
Upload to Facebook
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं;
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं;
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी;
अगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं। -
Upload to Facebook
दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी, ज़िन्दगी से दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले। -
Upload to Facebook
शराबी दोस्त रखता हूँ क्योंकि...
शराबी दोस्त अच्छे होते हैं "गिलास" ज़रूर तोड़ते हैं मगर दिल नहीं।