-
Upload to Facebook
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलू हैं;
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं;
और कभी रास्ते पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं। -
Upload to Facebook
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं। -
Upload to Facebook
ज़ुबान खामोश आँखों में नमी होगी;
ये बस एक दास्तां-ए ज़िंदगी होगी;
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा;
कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी। -
Upload to Facebook
गुण मिलने पर शादी होती है;
और अवगुण मिलने पर दोस्ती!
दोस्ती मुबारक! -
Upload to Facebook
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना;
मेरी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती। -
Upload to Facebook
दोस्ती कोई खोज नहीं होती;
दोस्ती हर किसी से हर रोज़ नहीं होती;
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना;
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती। -
Upload to Facebook
कुछ मीठे पल याद आते हैं;
पलकों पर आँसू छोड़ जाते हैं;
कल कोई और मिल जाये तो हमें न भूलना;
क्योंकि कुछ रिश्ते उम्र भर काम आते हैं। -
Upload to Facebook
ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर;
रखना थोड़ा भरोसा हम पर;
हम निभाएंगे प्यार का यह रिश्ता इस कदर;
कि भुलाने पर भी ना भुला पाओगे हमें ज़िंदगी भर। -
Upload to Facebook
दूर हो जाने से रिश्ते नहीं टूटते;
न ही सिर्फ पास रहने से जुड़ते हैं;
ये तो दिलों के बंधन हैं इसलिए;
हम तुम्हें और तुम हमें नहीं भूलते। -
Upload to Facebook
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।