आपसे दूर जाने का इरादा भी ना था; सदा साथ रहने का वादा भी ना था; आप भुल जाओगे हमे ये तो जानते थे; पर इतनी जल्दी भुल जाओगे ये अंदाजा ना था। |
अगर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीख लो; वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हज़ारों निकलते हैं। |
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए; दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए; बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त; यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए। |
चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक; सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक; हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक। |
काश मुझे भी कोई प्यार करे; काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे; निकलता हूँ यूँही चाहत की तलाश मे; काश प्यार की राहों मे मेरा भी कोई इंतज़ार करे। |
चाँद की जुदाई में आसमान भी तड़प गया; उसकी झलक पाने को हर सितारा तरस गया; बादल का दर्द क्या कहूं; चाँद की याद में वो तो हँसते-हँसते बरस गया। |
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया। |
आईना हमने तोड़ दिया है इस ख्याल से; कि शायद हमारी तक़दीर बदल जाए; हमें क्या पता कि टूटे आईने के हर टुकड़े में; फिर वही तस्वीर नज़र आएगी। |
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम; दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम; आप जैसे दोस्त का सहारा है; तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम। |
जाने दुनियां में ऐसा क्यों होता है; जो सब को ख़ुशी दे, वही क्यों रोता है; उम्र भर जो साथ ना दे सके; वही ज़िंदगी का पहला प्यार क्यों होता है। |