कुछ खोये बिना हमने पाया है; कुछ मांगे बिना हमें मिला है; नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर; जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है। |
किसने इस दोस्ती को बनाया; कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया; दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया; क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया। |
कोई दूर है तो कोई पास है; यह वक़्त-वक़्त की बात है; हम तुम दूर हैं तो क्या हुआ; आपकी चाहत की यादें तो हमेशा अपने साथ हैँ। |
प्यार की अनदेखी सूरत आप हैं; मेरी जिंदगी की ज़रूरत आप हैं; खूबसूरत तो फूल भी बहुत हैं; मगर मेरे लिए फूल से भी खूबसूरत आप हैं। |
कौन कहता है कि हमारी जुदाई होगी; ये अफवाह किसी दुश्मन ने फैलाई होंगी; शान से रहेंगे आपके दिल में; इतने दिनों में कुछ तो जगह बनाई होगी। |
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है; बहुत पास है दिल के, फिर भी जुदा सा लगता है; बहुत दिनों से आया नहीं पैगाम उसका; शायद किसी बात पर खफ़ा सा लगता है। |
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे। अब बात इतनी बढ़ गई कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता। |
प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है; मुलाक़ात जुदाई से जुड़ी होती है; वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ना; हर प्यार करने वालों की कहानी अधूरी होती है। |
ऐसा भी क्या कसूर हम ने कर दिया; कि आपने इस तरह से हमें पराया कर दिया; माफ़ करना हमारी गलतियों को; जिनकी वजह से आप ने याद करना कम कर दिया। |
इस शहर में हमारा कौन हैं; हर कोई अपनों से बेगाना क्यों हैं; सब तरफ फैली मायूसी, बेबसी, तन्हाई; यहाँ दिल का सहारा कौन हैं। |