Emotions Hindi SMS

  • तुम पास हो तो तुझपे प्यार आता है;<br/>
तुम दूर हो तो तेरा इंतज़ार सताता है;<br/>
क्या कहें इस दिल की हालत;<br/>
तुझसे दूर होकर दिल बेक़रार हो जाता है।Upload to Facebook
    तुम पास हो तो तुझपे प्यार आता है;
    तुम दूर हो तो तेरा इंतज़ार सताता है;
    क्या कहें इस दिल की हालत;
    तुझसे दूर होकर दिल बेक़रार हो जाता है।
  • दोस्त हैं तो आँसुओं की भी शान होती है;<br/>
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान होती है;<br/>
सारा खेल तो दोस्ती का है;<br/>
वरना अरथी और बारात एक समान होती है।Upload to Facebook
    दोस्त हैं तो आँसुओं की भी शान होती है;
    दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान होती है;
    सारा खेल तो दोस्ती का है;
    वरना अरथी और बारात एक समान होती है।
  • प्यार को पंछी समझ के प्यार करो;<br/>
और उस पंछी को पिंजरे से आज़ाद कर के देखो;<br/>
अगर लौट के आए तो अपना है;<br/>
अगर ना आए तो सोचना कभी अपना था ही नही।Upload to Facebook
    प्यार को पंछी समझ के प्यार करो;
    और उस पंछी को पिंजरे से आज़ाद कर के देखो;
    अगर लौट के आए तो अपना है;
    अगर ना आए तो सोचना कभी अपना था ही नही।
  • दूरियां ही सही पर देरी तो नहीं;<br/>
इंतज़ार भला पर जुदाई तो नहीं;<br/>
मिलना बिछड़ना तो किस्मत है अपनी;<br/>
आखिर इंसान हैं हम फ़रिश्ते तो नहीं।Upload to Facebook
    दूरियां ही सही पर देरी तो नहीं;
    इंतज़ार भला पर जुदाई तो नहीं;
    मिलना बिछड़ना तो किस्मत है अपनी;
    आखिर इंसान हैं हम फ़रिश्ते तो नहीं।
  • रिश्तों की ये दुनियाँ है निराली;<br/>
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी;<br/>
मंज़ूर है आँसू भी आँखों में हमारी;<br/>
अगर आ जाए मुस्कान होठों पे तुम्हारी।Upload to Facebook
    रिश्तों की ये दुनियाँ है निराली;
    सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी;
    मंज़ूर है आँसू भी आँखों में हमारी;
    अगर आ जाए मुस्कान होठों पे तुम्हारी।
  • ढलती शाम का खुला एहसास है;<br/>
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ ख़ास है;<br/>
तुम दूर हो, ये मालूम है मुझे;<br/>
पर दिल कहता है तू यहीं मेरे आस-पास है।Upload to Facebook
    ढलती शाम का खुला एहसास है;
    मेरे दिल में तेरी जगह कुछ ख़ास है;
    तुम दूर हो, ये मालूम है मुझे;
    पर दिल कहता है तू यहीं मेरे आस-पास है।
  • दोस्ती ग़ज़ल है गाने के लिए;<br/>
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए;<br/>
ये वो जज़बा है जो सब को नहीं मिलता;<br/>
क्योंकि आप जैसा दोस्त चाहिए निभाने के लिए।Upload to Facebook
    दोस्ती ग़ज़ल है गाने के लिए;
    दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए;
    ये वो जज़बा है जो सब को नहीं मिलता;
    क्योंकि आप जैसा दोस्त चाहिए निभाने के लिए।
  • गिला रहे हमसे, शिकवा रहे हमसे;<br/>
आरज़ू या बस यूँ ही एक सिलसिला रहे हमसे;<br/>
फासले हों दरमियान, या खता हो कोई;<br/>
दुआ है बस यही कि नज़दीकियां रहें हमसे।Upload to Facebook
    गिला रहे हमसे, शिकवा रहे हमसे;
    आरज़ू या बस यूँ ही एक सिलसिला रहे हमसे;
    फासले हों दरमियान, या खता हो कोई;
    दुआ है बस यही कि नज़दीकियां रहें हमसे।
  • ग़म में हँसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता;<br/>
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता;<br/>
होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से जुदा;<br/>
किसी को जबर्दस्ती दिल में बसाया नहीं जाता।Upload to Facebook
    ग़म में हँसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता;
    लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता;
    होने वाले हो जाते हैं खुद ही दिल से जुदा;
    किसी को जबर्दस्ती दिल में बसाया नहीं जाता।
  • ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया;<br/>
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया;<br/>
यूँ तो हर बात शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है;<br/>
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।Upload to Facebook
    ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया;
    जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया;
    यूँ तो हर बात शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है;
    आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT