बिताए हुए कल में आज को ढूँढता हूँ; सपनों में सिर्फ आपको देखता हूँ; क्यों हो गए आप मुझसे दूर, यह सोचता हूँ; तन्हा, यारों से छुपकर रोता हूँ। |
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं; पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं; ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर; जहाँ दीये नहीं दिल जलाए जाते हैं। |
बूँद-बूँद से है सागर की गहराई; इसकी हर बूँद है मुझ में समाई; कोई मांगे तो एक बूँद ना दे सकेंगे; क्योंकि हर बूँद में है आपकी याद समाई। |
यूँ ही मुड़कर ना देखा होगा उन्होंने; अभी कुछ चाहत तो बाकी होगी; भले ही जी रहे होंगे कितने सुकून से वो; तड़पने के लिए हमारी बस एक याद ही काफी होगी। |
प्यार किसी को करोगे रुस्वाई ही मिलेगी; वफ़ा कर लो चाहे जितनी, बेवफाई ही मिलेगी; जितना मर्जी किसी को अपना बना लो; जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी। |
उस नज़र को मत देखो; जो आपको देखने से इनकार करती है; दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो; जो सिर्फ आपका इंतजार करती है। |
ऐ ख़ुदा! तु कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा; हम तो मर कर भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा। |
दौलत की भूख ऐसी की, कि कमाने निकल गए; दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए; बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए! |
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो; आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो; मुझे बस इतना बता दो क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो! |
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता; एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता; कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का; मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता! शुक्रिया! |