कितना प्यार करते हैं हम उनसे; काश उन्हें भी यह एहसास हो जाए; कहीं ऐसा ना हो कि होश में तब आए; जब हम किसी और के हो जाएँ! |
ज़िंदगी ऐसी है जितना जियो उतना कम है; ग़म एक ऐसी चीज़ है; जिसमें जितना डूबो उतना कम है; दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जितना समझो उतना कम है। |
आप हमें रुला दो हमें गम नहीं; आप हमें भुला दो हमें कोई गम नहीं; जिस दिन हमने आपको भुला दिया; समझ लेना इस दुनियाँ में हम नहीं। |
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं; दोस्तों की यादों में महफ़िल सजाते हैं; हम थोड़े अलग हैं; जो किसी की याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते हैं। |
तड़प के देखो किसी की चाहत में; तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है; यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे; तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है! |
सिर्फ सितारों में होती मोहब्बत अगर; इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता; बस पत्थर बनकर रह जाता ताज महल; अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता। |
मिलने की ख़ुशी ना बिछड़ने का गम; ना तन्हा, ना उदास हैं हम; कैसे कहें कैसे हैं हम; बस यूँ समझ लो बहुत अकेले हैं हम। |
पलकों के किनारे हमने भिगोए ही नहीं; वो सोचते हैं हम रोए ही नहीं; वो पूछते हैं कि ख़्वाबों में किसे देखते हो; हम हैं कि एक उम्र से सोए ही नहीं। |
मोहब्बत हर इंसान को आज़माती है; किसी से रूठ जाती है पर किसी पर मुस्कुराती है; मोहब्बत खेल ही ऐसा है; किसी का कुछ नही जाता किसी का सब कुछ चला जाता है। |
चाहत तेरी पहचान है मेरी; मोहब्बत तेरी शान है मेरी; हो के जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा; तू तो आखिर जान है मेरी। |