अगर मेरी याद आए तो चाँद को देख लेना; ये सोच कर नहीं कि खूबसूरत है कितना; बल्कि यह सोच कर कि हज़ारों सितारों में तन्हा है कितना। |
मित्रता शुद्धतम प्रेम है; ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है; जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता; कोई शर्त नहीं होती; जहां बस देने में आनंद आता है। |
लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं; लोग सपना देखते हैं, हम हक़ीकत देखते हैं; लोग दुनियां देखते हैं; और हम दोस्त में अपनी दुनियां देखते हैं। |
ग़म में हँसने वालों को रुलाया नहीं जाता; लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता; होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने; किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता। |
जब प्यार के एहसास को समझ जाओगे; हर तरफ मेरा ही नाम पाओगे; मेरी मोहब्बत उस वक़्त देगी आवाज़; जब तुम भीड़ में खुद को अकेला पाओगे। |
आँखों के सागर में ये जलन है कैसी; आज दिल को तड़पने की लगन है कैसी; बर्फ की तरह पिघल जाएगी जिंदगी; ये तेरी दूर रहने की कसम है कैसी। |
मोहब्बत भी उस मोड़ पे पहुँच चुकी है कि अब उसको प्यार से भी मैसेज करो, तो वो पूछती है, "कितनी पी है?" |
शायद फिर से वो तकदीर मिल जाए; जीवन का हसीन पल वो मिल जाए; चलो बनाएं बारिश में कागज़ की कश्ती; शायद फिर से हमारा बचपन मिल जाए। |
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना। कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं, उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते हैं। |
यादों से तेरी हम प्यार करते हैं; 100 जन्म भी तुझ पर निसार करते हैं; फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी ज़िंदगी में; उसी पल का तो हम दिन रात इंतज़ार करते हैं। |