कामयाबी बड़ी नहीं, पाने वाले बड़े होते हैं; ज़ख्म बड़े नहीं, भरने वाले बड़े होते हैं; इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है; दोस्ती बड़ी नहीं, निभाने वाले बड़े होते हैं। |
एक दिन किसी ने पूछा, कोई अपना तुझे छोड़ कर चला जाये तो क्या करोगे? किसी ने कहा, "अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते और जो जाते हैं वो अपने नहीं होते। |
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से; मोहब्बत तो दिल से होती है; सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी; कदर जिनकी दिल में होती है। |
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप; तारीफ कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप; आज पता चला कि ज़माना क्यों जलता है हमसे; क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप। |
पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी; क्या तुमने मुझको याद किया अभी; तुझसे मिले ज़माना हुआ मगर; यूँ लगा कोई मुझसे मिल कर गया अभी। |
टूटा हुआ फूल खुश्बू देता है; बीता हुआ पल यादें देता है; हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है; कोई प्यार में ज़िंदगी, तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है। |
चाहत है बस तुम्हें पाने की; कोई और तम्मना नहीं इस दीवाने की; आपसे नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे; ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की। |
राहों में भी राज़ होता है; फूलों में भी मिज़ाज़ होता है; गलतियां हमारी माफ़ करना ऐ-दोस्त; क्योंकि चमकते चाँद में भी दाग होता है। |
वो देता है दर्द बस हमी को; क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को; लाखों दीवाने हों जिस के; वो क्या महसूस करेगा एक हमारी कमी को। |
ज़ख्म मोहब्बत में हमने खाए हैं; चिराग उनकी राहों में जलाए हैं; हर होंठ पर हैं वो गीत मेरे; जो उनकी याद में हमने गाए हैं। |