रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों, लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना; क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो, प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है। |
बूँदें बारिश की यूँ ज़मीन पर आने लगी; सोंदी सी महक माटी की जगाने लगी; हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी; वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी। |
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ; हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा ना हुआ; मिलते हैं बहुत लोग इस तन्हा ज़िंदगी में; पर हर दोस्त आप सा प्यारा ना हुआ। |
दोस्तो् के साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा; तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे। |
दिल ने तेरे प्यार में मजबूर कर दिया; इस जहां की हर ख़ुशी से हमें दूर कर दिया; जिस कदर चाहा था तेरे पास आने को; उस कदर दुनिया ने मुझे तुझसे दूर कर दिया। |
जगाया उन्होंने ऐसा के अब तक सो न सके; रुलाया उन्होंने ने फिर भी हम रो न सके; न जाने क्या बात थी उन में; जो अब तक हम किसी के भी न हो सके। |
ना वो आ सके, ना हम जा सके; दर्द दिल का किसी को ना सुना सके; यादों को लेकर बैठें हैं आस में उनकी; ना उन्होंने याद किया, ना हम उन्हें भुला सके। |
सच्ची है मेरी मोहब्बत, आज़मा के देख लो; करके यकीन मुझ पे मेरे पास आ कर देख लो; बदलता नहीं सोना कभी अपना रंग; जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो। |
आप पास रहो या दूर; हम दिल से दिल की आवाज़ मिला सकते हैं; ना ख़त के और ना फ़ोन के मोहताज़ हैं हम; पर आपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते हैं हम। |
ज़िंदगी में ख़ास जगह होती है उनकी, जिससे आप पहली बार प्यार करते हैं; पर वो आपकी ज़िंदगी बन जाते हैं, जिससे आप आखरी बार प्यार करते हैं। |