ना चाहो इतना हमें चाहतों से डर लगता है; ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है; तुम्हारी वफाओं पर तो भरोसा है; मगर अपने नसीब से डर लगता है। |
तेरी दोस्ती में एक नशा है;
तभी तो यह सारी दुनियां हमसे खफा है; ना करो हमसे इतनी दोस्ती; कि दिल ही हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है। |
सितारों को गिन कर दिखाना मुश्किल होता है; किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है; हमें आपकी ज़रूरत हो या ना हो; पर अहमियत आपकी लफ़्ज़ों में जताना मुश्किल है। |
रुलाना हर किसी को आता है; हसाना हर किसी को आता है; रुला के जो मना ले, वो सच्चा यार है; और जो रुला के खुद भी आंसू बहाए वो आपका प्यार है। |
जीना चाहते हैं पर ज़िंदगी रास नहीं आती; मौत चाहते हैं पर मौत पास नहीं आती; उदास हैं हम इस ज़िंदगी से; पर उसकी यादें तरसाने से बाज़ नहीं आती। |
कहते हैं हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत में मोहब्बत नहीं होती; पर सच तो ये है कि हाथों में हो कोई प्यारा हाथ तो लकीरों की भी जरूरत नहीं होती। |
गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका; ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल आशियाना आपका; आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में; बहुत अच्छा लगता है हमें दोस्ताना आपका। |
उस दिल से प्यार करो जो दर्द ना दे; लेकिन उस दिल को दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे; क्योंकि तुम दुनियां के लिए एक हो; पर किसी एक के लिए तुम सारी दुनियां हो। |
उस वक्त दिल कितना मजबूर होता है; जब कोई किसी की यादों में चूर-चूर होता है; रिश्ता क्या था, पता चलता है तब; जब कोई निगाहों से बहुत दूर होता है। |
ग़म ने हंसने ना दिया, ज़माने ने रोने ना दिया; इस उलझन ने जीने ना दिया; थक के जब सितारों से पनाह ली; नींद आई तो आपकी याद ने सोने ना दिया। |