जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर; कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता; तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने; तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता। |
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है; वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है; इश्क़ नहीं किया तो करके देखो; ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है। |
भगवान आपके सारे ग़म रेत पर लिख दे; तांकि वो हवा से ही मिल जाए; और खुशियां पत्थर पर लिख दे; तांकि हवा तो क्या, उसे बारिश भी ना मिटा सके। |
किताबों में कहते हैं फूल तोडना मना है; बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है; फूलों से कीमती चीज़ है दिल; कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है। |
काश यह सपना भी पूरा हो जाए; हम भी किसी के सपनों में खो जाएं; हो हमारा भी जिक्र उनके लबों पर; हम भी उनके दिल में बस जाएं। |
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है; आपकी याद बहुत बेकरार करती है; जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से; तलाश आपको ये नज़र बार बार करती है। |
मैं उससे दूर चला तो आया हूँ; मगर अभी तक उसे ना भूल पाया हूँ; जिक्र किस से करूँ तेरी वफाओं का मैं; इस अजनबी शहर में भटकता साया हूँ। |
चाहो तो दिल से हम को मिटा देना; चाहो तो हम को भुला देना; पर यह वादा करो कि आए जो कभी याद हमारी; रोना मत सिर्फ मुस्कुरा देना। |
सोचता हूँ ज़िंदा हूँ, मांग लूँ सब से माफ़ी; ना जाने मरने के बाद कोई माफ़ करे या ना करे। |
हर चेहरे पर गुमान उसका था; बसा ना सका खाली मकान उसका था; लाखों दर्द मिट गए दिल से लेकिन; जो मिट ना सका वो एक नाम उसका था। |