दूरियों की न परवाह कीजिए; दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिए; हम ज़्यादा दूर नहीं आपसे; बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिए। |
तुम, तब तक प्यार से प्यार मत करो; कि प्यार तुम से प्यार ना करे; प्यार को इतना प्यार करो; कि प्यार किसी और से प्यार ना करे। |
दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में; कितनों से करते हैं; दोस्ती तो वो है जो हम किसी एक से; कितने सालों तक रखते हैं। |
जवानी को ज़िंदगी का निखार कहते हैं; पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं; अजीब चलन है दुनिया का यारो; एक धोखा है जिसे हम सब प्यार कहते हैं। |
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार; चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार। |
एक वादा किया था एक वादा निभाने के लिए; एक दिल दिया था एक दिल पाने के लिए; उसने मोहब्बत सिखा दी और कहा; मैंने तो प्यार किया था तुम्हें आज़माने के लिए। |
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं; झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं; सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं; कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं। |
नज़र चाहती है दीदार करना; दिल चाहता है प्यार करना; क्या बताएं इस दिल का आलम; नसीब में लिखा है इंतज़ार करना। |
सुन लिया हम ने फैसला तेरा; और सुन के उदास हो बैठे; ज़हन चुप चाप आँख खाली; जैसे हम क़ायनात खो बैठे। |
शिकायत न करता ज़माने से कोई; अगर मान जाता मनाने से कोई; फिर किसी को याद करता न कोई; अगर भूल जाता भुलाने से कोई। |