ये औरतें बड़ी चालाक होती है, अपनी प्रोफाइल पिक (Profile Pic) में अकेली; और पति की प्रोफाइल पिक (Profile Pic) में पति के साथ होती हैं। |
चाँद के पास सितारे बहुत हैं; पर सितारों के पास चाँद एक ही है; हमारे जैसे दोस्त आपके पास बहुत हैं; लेकिन आप जैसा दोस्त हमारे पास एक ही है। |
ये प्यार की बातें किताबों में ही अच्छी लगती हैं; तन्हाई भरी महफ़िल दर्दे दिल से ही सजती है; तुम तो कर गए एक पल में पराया; तेरी यादें ही हैं जो हमें अपनी लगती हैं। |
मैं कैसे यकीन कर लूँ कि उन्हें मोहब्बत नहीं थी हमसे; सुना है वो आज भी रोते हैं, हमारी तस्वीर अपने सीने से लगाकर। |
लोग उस वक़्त हमारी कदर नहीं करते जब हम अकेले हों; बल्कि लोग उस वक़्त हमारी कदर करते हैं जब वो अकेले हों। |
हम रूठें तो किस के भरोसे; कौन है जो आएगा हमें मनाने के लिए; हो सकता है तरस आ भी जाए आपको; पर दिल कहाँ से लाऊँ आपसे रूठ जाने के लिए। |
जब भी आपसे मिलने की तक़दीर नज़र आई; मुझे पाँव में बँधी ज़ंजीर नज़र आई; तेरी याद में निकल पड़े मेरे आँसू; हर आँसू में तेरी तस्वीर नज़र आई। |
तमाम उम्र ज़िंदगी से दूर रहे; तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर रहे; अब इस से बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी; कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे। |
कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना, ए दोस्त; हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे . . . . . . गोली मार देंगे! बड़े आये, नापसंद करने वाले! |
सच्चे प्यार में निकले आंसू और बच्चे के आंसू एक सामान होते हैं; क्योंकि दोनों को पता है कि दर्द क्या है, पर किसी को बता नहीं सकते। |