कर जाते हैं शरारत क्योंकि थोड़े शैतान हैं हम; कर देते हैं ग़लती क्योंकि इंसान हैं हम; ना लगाना हमारी बातों को क़भी दिल से; आपको तो पता है ना कितने नादान हैं हम। |
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है; दिल ज़मीन का आसमान होता है; बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं; क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है। |
वक्त हर चीज़ मिटा देता है; हसीन लम्हों को भुला देता है; पर नहीं मिटा सकता दोस्तों की यादें; क्योंकि वक्त खुद ही दोस्तों की याद दिला देता है। |
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो; कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो; रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से; बस, उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो। |
अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक हैं; अच्छे हृदय से कई रिश्ते बनेंगे, और अच्छे स्वभाव से रिश्ते जीवन भर टिकेंगे। |
नराजगी का शबाब तो पूछ लिया करो; दुनिया लाख हो याद तो कर लिया करो; मत रखो बेशक हर एक पल की खबर; जिंदा हैं या मर गए इतना तो पूछ लिया करो। |
रुलाना सबको आता है; हँसाना किसी-किसी को आता है; रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है; और जो रुला के ख़ुद भी आंसू बहाये, वो आपका सच्चा प्यार है। |
दिल में अरमान बहुत हैं; ज़िन्दगी में ग़म बहुत हैं; कब की मार डालती यह दुनिया हमें; कम्बख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं। |
दोस्ती एक रिश्ता है; जो निभाए वो फरिश्ता है; दोस्ती सच्ची प्रीत है; जुदाई जिसकी रीत है; जुदा होकर भी ना भूले; यह दोस्ती की जीत है। |
बनाने वाले ने दिल कांच का बनाया होता; तोड़ने वाले के हाथ में जख्म तो आया होता; जब भी देखता वो अपने हाथों को; उसे हमारा ख्याल तो आया होता। |