अच्छी है याद तेरी अच्छा है नाम तेरा; अय दूर के रहने वालों कैसा है हाल तेरा; दिल में तेरी याद होंठो पे नाम तेरा; मेरे दिल में बसने वाले तुझको सलाम मेरा। |
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा; दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा; माफ करना मिल नहीं सके आपसे; यकीन रखना अँखियों में इंतज़ार वही रहेगा। |
जख्म देने की आदत नहीं हमको; हम तो आज भी वो अहसास रखते हैं; बदले-बदले तो आप हैं जनाब; हमारे अलावा सबको याद रखते हैं। |
आजकल बाजारों में बिकते हैं रिश्ते; जब तक जरुरत हो तभी तक टिकते हैं रिश्ते; अब तो लाभ-हानि के पलड़ो में तुलते हैं रिश्ते; लेकिन न जाने क्यों, अब भी लोग बुनते हैं रिश्ते। |
आदतें अलग हैं, मेरी दुनिया वालों से; कम दोस्त रखना हूँ; पर लाजवाब रखता हूँ। |
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते हैं; हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं; दीवाने ही तो हैं हम तेरे ओ हम नशीब; हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते हैं। |
नजर ने नजर से मुलाक़ात कर ली; रहे दोनों एक दम खामोश पर फिर भी बात कर ली; कुछ समय बाद मोहब्बत की फ़िज़ा को तब जाना; जब खुद को अकेला पाया और तब मेरी इन आँखों ने रो-रो के बात कर ली। |
तुझे भूलने का कभी हौंसला ना हुआ; दूर रहकर भी तू मुझसे जुदा ना हुआ; तुझसे मिल के हम किसी से क्या मिलते; कोई तेरे जैसा इस जहाँ में दूसरा न हुआ। |
दोस्ती की वो मिसाल बनायेंगे हम; आँखें बंद करोगे तो नज़र आयेंगे हम; भर देंगे इतना प्यार आपके दिल में कि; सबसे पहले याद आयेंगे हम। |
दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे; मदिरा से करोगे तो बहक जाओगे; सावन से करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे। |