-
Upload to Facebook
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है आसमां में देश का सितारा;
आज़ादी के दिन आओ मिल कर करें दुआ,
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!
आज़ादी दिवस दी सभी को शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं!
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो! -
Upload to Facebook
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है, जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है;
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में, तो इससे बड़ा धर्म क्या है!
आज़ादी दिवस की सभी को बधाई! -
Upload to Facebook
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है!
15 अगस्त की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
दुनिया गोरे रंग के नशे में चूर है,
श्रीकृष्ण सांवले होकर भी मशहूर हैं!
आप और आपके पूरे परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हो। -
Upload to Facebook
आनंद उमंग भयो जय हो नंदलाल की,
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की;
कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं। -
Upload to Facebook
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया;
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवन पर्व की सभी को शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं;
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है!
श्री कृष्णाजन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं;
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं!
कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर;
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी;
आओ उनके गुण गायें सब मिल के जन्माष्टमी मनायें!